सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 सितंबर। सरगुजा जिला के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर के मौजूदा विधायक रामकुमार टोप्पो पर पीडि़त परिजनों के साथ दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
साथ ही पूर्व मंत्री ने विधायक से प्रश्न किया है कि वह पीडि़त परिजनों से रात के अंधेरे में क्यों मिलने जाते हैं,अगर उन्हें मिलना ही है तो दिन के उजाले में सबके सामने मिले और लोगों को फेस करें।
अमरजीत भगत ने मृतक संदीप लकड़ा के परिजनों की मदद करने के बजाय, विधायक द्वारा किया गया दुव्र्यवहार को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को नजऱअंदाज़ करना और उनके साथ अभद्र व्यवहार करना किसी भी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता। जनता के साथ इस प्रकार के व्यवहार का जवाब जनता ही देगी।
श्री भगत ने कहा कि अगर मौजूदा विधायक को शोषितों, पीडि़त परिजनों, और असहायों के साथ खड़ा होना राजनीति लगता है, तो हम चाहते हैं कि वो राजनीति के लिए ही सही, इनके साथ खड़े हों और मदद करें। क्योंकि जहाँ भी अन्याय होगा, हम उसके खिलाफ डटकर खड़े रहेंगे। सीतापुर के लोग सिर्फ मतदाता नहीं, हमारा परिवार हैं। इनके सुख में हम ढोलक बजाएंगे, और दु:ख में सरकार को सडक़ों पर लाएंगे। ये लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, न्याय और अधिकार की है। मुझ पर आरोप लगाने वालों से कहना है, पहले अपनी जानकारी पुख्ता करें।सीतापुर का हर बच्चा जानता है कि मेरे कार्यकाल में मैंने हमेशा गलत के खिलाफ आवाज़ उठाई है। वर्तमान विधायक के काम और रवैया सबके सामने है, लेकिन सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। जनसेवा का जो रास्ता मैंने अपनाया, वो हर हाल में जारी रहेगा। जनता की आवाज़ बनकर, गलत के खिलाफ खड़े होने का हौंसला आज भी वैसा ही है।
उक्त मामले को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो नेे ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि दुव्र्यवहार करने जैसी कोई बात नहीं है। पीडि़त परिवार उनके पास आए थे। सबसे पहले उन्होंने ही पुलिस को युवक की तलाश करने और मामला दर्ज करने बोला था। रात के अंधेरे में जाने को लेकर श्री टोप्पो ने कहा कि वह सर्व आदिवासी समाज के बुलावे पर गए थे। विधायक ने कहा कि पीडि़त परिवार कभी भी सीधे तौर पर उन पर कोई आरोप नहीं लगाया है, यह राजनीति के तहत पूर्व मंत्री आरोप लगा रहे हैं।