सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 सितंबर। हत्या के प्रयास मामले में आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद लखनपुर पुलिस टीम ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर घटना मे प्रयुक्त टांगी एवं घटना के दौरान पहना गया कपड़ा जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थिया मीला बाई निवासी पुहपुटरा थाना लखनपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 12 अगस्त 2024 को प्रार्थिया अपने महिला साथी के साथ बहन दामाद बलवंत दास के खेत में रोपा लगाने चिलबिलपारा गए थे कि शाम को बहिन दामाद बलवंत दास अपने घर चिलबिलपारा से पुहपुटरा जाने वाली रोड में खाद लेकर बहरा खेत की ओर आ रहा था, इसी दौरान बलवंत दास का भतीजा करम दास पीछे से टांगी लेकर दौड़ते हुए बलवंत दास को जान से मारने की नीयत से टांगी से सर में गंभीर चोट कारित कर दिया जिससे बलवंत दास जमीन में गिरा दिया और पुन: आरोपी द्वारा गाली गलौज करते हुए जिंदा नहीं छोडऩे की बात बोलते हुए टांगी से लगातार गंभीर चोट कारित कर मौके से फरार हो गया, बाद में आहत बलवंत दास को लखनपुर ईलाज हेतु ले गए थे, जो बाद में अग्रिम ईलाज हेतु जिला अस्पताल अम्बिकापुर ले गए, ड्यूटी डॉक्टर द्वारा आहत के अग्रिम ईलाज हेतु रायपुर रेफर किये जाने पर आहत को रायपुर ले जाया गया था।
आरोपी करम दास द्वारा न्यायालय के समक्ष समर्पण किये जाने के पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपी करम दास कों गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने बताया कि अपने खेत से काम कर घर वापस आया था। इसी दौरान आहत बलवंत दास आरोपी कों पौधा उखाड़ देने की बात कों लेकर गाली गलौज करने लगा तब आरोपी अपने घर के अंदर चला गया, कुछ देर गाली गलौज करने के बाद चाचा बलवंत दास चला गया और आरोपी करम दास भी अपने खेत तरफ चला गया, पहले भी आहत द्वारा आरोपी कों कुछ कुछ चोरी कर लेने की बात बोलकर गाँव में बदनाम करने की बात से आरोपी नाराज रहता था। इसी बात कों लेकर बलवंत दास को खोजने खेत तरफ गया था, जो अपने चाचा को खेत तरफ जाता देखकर मौके पर जाकर टांगी से आहत को गंभीर चोट कारित कर मौके से फरार हो जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी एवं घटना के दौरान पहना गया कपड़ा बरामद किया गया हैं।


