सरगुजा

चोरी का आरोपी गिरफ्तार
06-Sep-2024 8:16 PM
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 6 सितंबर। चोरी के मामले गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घर से चोरी किया गया सामान जब्त किया गया।

जानकारी के मुताबिक, मनुशरण साकिन लब्जी नवापारा थाना मणीपुर हाल मुकाम सुभाषनगर थाना गांधीनगर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुभाषनगर में किराये के मकान के निवास करता हैं। गत 2 सितंबर को प्रार्थी अपने रूम में ताला लगाकर काम से बाहर चला गया था, बाद वापस आकर देखा तो रूम का ताला टुटा हुआ था और घर में रखा 30000/- रुपये नगद एवं 01 लैपटॉप, चार्जर, नेकबेंड, 01 मोबाइल, राइडिंग गलब्स एवं 1 बैग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, आस पास पूछताछ करने पर जानकारी मिला कि पास का ही आनंद नाम के युवक को दीवाल से बाहर आते देखा गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेही युवक का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही को पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम आनंद कुमार पन्ना बताया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया एवं चोरी किया गया 1 लैपटॉप, चार्जर, नेकबेंड, 01 मोबाइल, राइडिंग गलब्स एवं 01 बैग एवं बैग में रखा 5000/- नगद चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया गया हैं।

एवं आरोपी द्वारा नगद चोरी किये गए रकम को खाने पिने में खर्च होना बताया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।


अन्य पोस्ट