सरगुजा

गांजा तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार
05-Sep-2024 9:14 PM
गांजा तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 सितंबर। सरगुजा पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले 2 आरोपीयों को गिरफ़्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 600 ग्राम गांजा और घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 4 सितंबर को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कत्थे रंग की स्कूटी में 2 युवक नया बस स्टैंड के पीछे बोरी में गांजा रखकर ग्राहक का इंतज़ार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों संदिग्धों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।
आरोपियों ने अपना नाम अमरनाथ गुप्ता बरगीडीह खाराकोना थाना लुन्ड्रा, ओमनारायण झेराडीह खालपारा थाना लुन्ड्रा का होना बताये। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे में रखे प्लास्टिक बोरा की तलाशी लेने पर 3 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 72000/- रुपये जब्त किया गया।

आरोपियों ने स्थानीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीदी कर बिक्री करने हेतु लाना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की गई है। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किये। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया  है।


अन्य पोस्ट