सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 5 सितंबर। कल लखनपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थानों पर शराब का पीने के 2 प्रकरणों में 5 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्रवाई की गई है।
थाना लखनपुर अंतर्गत लहपटरा में अम्बेडकर चौक के पास एक व्यक्ति नशे में सार्वजानिक स्थल पर लडख़ड़ाते हुए अनाप शनाप बोल रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े से दलबीर राजवाड़े को गिरफ्तार किया गया।
थाना लखनपुर अंतर्गत दूसरे प्रकरण में लखनपुर बंधा रोड किनारे कुछ व्यक्ति सार्वजानिक स्थान पर शराब पी रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े से बबलू प्रजापति, ठन्नू लाल, छोटू राम, फुलेश्वर कुमार के विरुद्ध थाना लखनपुर मे 36(च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा 2 प्रकरण दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


