सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 5 सितंबर। एनएच 343 खराब सडक़ मरम्मत को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जनपद सदस्य नीरज तिवारी द्वारा आगामी 7 तारीख को किए जाने वाले चक्काजाम के संबंध में एसडीएम कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी राजीव जेम्स कुजूर की उपस्थिति में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, एनएच के अधिकारी, थाना प्रभारी एवं नगर पंचायत के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आपसी सहमति बनने के बाद 7 सितंबर को होने वाला चक्काजाम को विभाग द्वारा दिए गए समयावधि तक स्थगित कर दिया गया।
बैठक में सडक़ सुधार सहित नवीन स्वीकृति नगरीय क्षेत्र में पानी जमाव से हो रहे सडक़ पर परेशानी, सडक़ पर गति सूचक बोर्ड सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। विभागीय अधिकारियों को सडक़ सुधार के लिए निर्देशित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजीव जेम्स कुजूर ने कहा कि सडक़ पर जब तक स्थाई कार्य नहीं किया जाता है, तब तक सडक़ के गड्ढों के भराव में कोई कोताही नहीं बरती जाए, जिससे आवागमन में किसी को कोई भी परेशानी नहीं हो।
एनएच के एसडीओ निखिल लकड़ा ने बताया गया की नवीन सडक़ की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, पर फॉरेस्ट क्षेत्र में पडऩे वाले वन भूमि पर निर्माण के लिए विभाग से मिलने वाले अनापत्ति प्रमाणपत्र की वजह से कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है, जैसे ही स्वीकृति मिलती है, अम्बिकापुर से रामानुजगंज तक नवीन सडक़ कार्य भी प्रारंभ करा दिया जाएगा।
उन्होंने सडक़ रिपेरिंग के लिए कलेक्टर के अनुशंसा पश्चात विभाग को स्टीमेट भी भेजा जा चुका है, बारिश अधिक होने से सडक़ टूट रही है, जिसे बारिश अवधि समाप्त होते ही अक्टूबर में रिपेयरिंग कराया जाएगा।
सभी बातों पर आपसी सहमति बनने के बाद नीरज तिवारी ने 7 सितंबर को होने वाला चक्काजाम को विभाग द्वारा दिए गए समयावधि तक स्थगित कर दिया गया।
बैठक में थाना प्रभारी राजपुर भारद्वाज सिंह, एनएच के एसडीओ निखिल लकड़ा, इंजीनियर अमित दास, सीएमओ नगर पंचायत रविन्द्र लाल, इंजीनियर मुकेश दुबे, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रूपेश यादव, अनुराग तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


