सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 सितंबर। पुलिस ने लोकमार्ग पर खड़े भारी वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग मे भारी वाहन खड़ी कर लोकमार्ग बाधित करने पर थाना मणीपुर अंतर्गत रिंग रोड आर. के. पेट्रोल पम्प के पास आरोपी मनीष कुमार उत्तरप्रदेश द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी /15/डी जेड /7194 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया।
थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण में आदित्य होटल के पास रिंग रोड में आरोपी अक्षय कुमार सिंह झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/04/एल वी / 7213 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया।
थाना मणीपुर के तीसरे प्रकरण में आदित्य होटल के पास रिंग रोड में आरोपी जुबैर अंसारी झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/04/एल क्यू / 8665 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया है। तीनों मामलों में पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग पर खड़ी भारी वाहनों को जब्त किया गया है. उसके साथ ही मामले के आरोपियों को प्रकरण सदर में पूछताछ की गई। आरोपियों ने गाड़ी खड़ी करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कि या गया।


