सरगुजा
आज श्रीकृष्ण जन्म आनंदोत्सव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 सितंबर। इस्कॉन अंबिकापुर प्रचार केंद्र के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्म आनंद उत्सव के अंतर्गत वैदिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थयों ने अत्यंत उत्साह और जोश के साथ भाग लिया, जिसमें श्लोक प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस,पेंटिंग और रंगोली जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में सरगुजा के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार श्रवण कुमार शर्मा, कला प्रशिक्षिका अर्जिता सिन्हा, रेखा भार्गव, साई बाबा शिक्षा संस्थान की रेखा इंगोले, समाजसेवी प्रेमलता गोयल, मुक्ता गुप्ता और रश्मि गुप्ता निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में शामिल रहे। इन सभी ने बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को सराहा और उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में इस्कॉन यूथ फोरम रायपुर से पधारे अध्यक्ष तमालकृष्ण प्रभु, शचिपुत्र प्रभु,कृष्ण राधिका माताजी, अंबिकापुर प्रचार केंद्र के प्रभारी दयानिधि प्रभु, संकीर्तन चैतन्य प्रभु, और बड़ी संख्या में इस्कॉन अंबिकापुर केंद्र के सदस्य, अभिभावक और बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रतियोगिता के दौरान, बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी के विषय पर श्लोक वाचन, कृष्ण-राधा के रूप में सजीव प्रस्तुति, सुंदर पेंटिंग्स और रंगोलियों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत कर दिया।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को 3 सितंबर को आयोजित होने वाले श्री कृष्ण जन्म आनंदोत्सव कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।


