सरगुजा

40 शिक्षकों को 11 विषयों पर प्रशिक्षण
01-Sep-2024 10:48 PM
40 शिक्षकों को 11 विषयों पर प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर,1 सितंबर। दो दिवसीय सीतापुर में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से सी -3 संस्था में संगवारी परियोजना अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग का आयुष्मान भारत योजना के तहत शाला स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम हेतु 40 शिक्षकों  को शाला स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले सभी 11 विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

 अब 6वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। जिससे अब किशोरावस्था में स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी एवं उसका समाधान के बारे में विशेष जानकारी एवं लाभ मिलेगी। सभी 6वीं से 12वीं कक्षा में अब स्वास्थ्य को लेकर भी विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। इसमें मास्टर ट्रेनर्स स्नेहलता टोप्पो शिक्षिका आदर्शनगर सीतापुर और बलराम राठौर गेरसा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण में सी- 3 संस्था के कार्यक्रम अधिकारी भगवती कुमारी एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बसारत अली एवम फील्ड कोऑर्डिनेटर स्मृति कुजूर और पुष्पलता दास उपस्थित रहे।

सी- 3 संस्था द्वारा लगातार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना एवं बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक कार्य किया जा रहा है, जिससे कि किशोर और किशोरियों पर उसका सकारात्मक प्रभाव पड़े और वे सशक्त एवं सक्षम हो सके।


अन्य पोस्ट