सरगुजा

दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार
01-Sep-2024 10:47 PM
दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,1 सितंबर। दुकान से नगदी एवं सामान चोरी में दरिमा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है। मामले में शामिल अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी पंकज कुमार गुप्ता पर्री थाना दरिमा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 अगस्त को दुकान बंद कर अपने घर चला गया था कि अगले दिन 28 अगस्त को सुबह दुकान आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि 15 हजार रुपये नगद एवं प्रिंटर मशीन, मोबाइल एवं अन्य सामान रुपये चोरी कर लिया गया है।

पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम विपेंद्र राजवाड़े  सिंगीटाना थाना लखनपुर का होना बताया। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर दुकान में चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे से ब्लूटूथ स्पीकर 3 नग, की पैड मोबाइल 2 नग एवं हैडफ़ोन 3 नग बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट