सरगुजा
चलो बनाबो, हरियर अंबिकापुर - इन्दर भगत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 अगस्त। अंबिकापुर नगर के रिंग रोड स्थित भाथूपारा तालाब के किनारे में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भाजपा जिला मंत्री इन्दर भगत के नेतृत्व में शहर के युवाओं एवं वार्डवासियों ने मिलकर पौधे लगाते हुए यह संकल्प लिया कि इस वर्षा ऋतु में अपने आसपास पौधे लगाएंगे व दूसरों को भी पौधे लगाने प्रेरित करेंगे। प्रकृति के संवर्धन के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर यह अभियान पूरे देश में चल रहा है, उन्होंने इस सप्ताह के मन की बात कार्यक्रम में भी लोगों से एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी। यह अभियान पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है। यह अभियान ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा। इस अवसर पर भाजपा नेता इन्दर भगत ने शहरवासियों से अपनी माँ के सम्मान में एक पेड़ लगाने एवं चलो बनाबो, हरियर अंबिकापुर का आह्वान किया।


