सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 अगस्त। सरगुजा पुलिस द्वारा 15 अगस्त से लेकर कल तक समस्त थाना/चौकियों से 83 गिरफ़्तारी वारंट एवं 23 स्थाई वारंट कुल 106 वारंटों की तामिली की गई है।
अभियान के तहत थाना कोतवाली द्वारा 9 गिरफ़्तारी वारंट एवं 6 स्थाई वारंट तमिल किया गया है। थाना गांधीनगर द्वारा 8 गिरफ़्तारी वारंट एवं 2 स्थाई वारंट तमिल किया गया। थाना मणीपुर द्वारा 6 गिरफ़्तारी वारंट एवं 1 स्थाई वारंट एवं थाना अजाक द्वारा 3 गिरफ़्तारी वारंट एवं 4 स्थाई वारंट, महिला थाना द्वारा 9 गिरफ़्तारी वारंट तामिल किया गया है।
थाना लुन्ड्रा द्वारा 4 गिरफ़्तारी वारंट, थाना लखनपुर द्वारा 5 गिरफ़्तारी वारंट तमिल किया गया। थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा 01 गिरफ़्तारी वारंट एवं 01 स्थाई वारंट तामिल किया गया। थाना बतौली द्वारा 5 गिरफ़्तारी वारंट तामिल किया गया।
थाना कमलेश्वरपुर द्वारा 10 गिरफ़्तारी वारंट एवं 01 स्थाई वारंट तामिल किया गया है। थाना उदयपुर द्वारा 3 गिरफ़्तारी वारंट एवं 2 गिरफ़्तारी वारंट तामिल किया गया। थाना सीतापुर द्वारा 15 गिरफ़्तारी वारंट एवं 5 स्थाई वारंट तामिल किया गया, चौकी केदमा द्वारा 01 स्थाई वारंट तामिल किया गया। चौकी रघुनाथपुर द्वारा 5 गिरफ़्तारी वारंट तामिल किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत 83 गिरफ़्तारी वारंट एवं 23 स्थाई वारंट कुल 106 वारंट की तामिली 12 दिनों में की गई है। सरगुजा पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।


