सरगुजा

अपहृत बालिका बिहार से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
28-Aug-2024 8:37 PM
अपहृत बालिका बिहार से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 28 अगस्त। अपहृत बालिका को बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना राजपुर पुलिस टीम को बधाई दी गई है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत वर्ष 2022 से लापता अपहृत बालिका को दिगर प्रांत बिहार से बरामद किया गया था।

मामला दो वर्ष पूर्व का है, गत 15 नवंबर 2022 को राजपुर निवासी प्रार्थी ने राजपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपहृत बालिका मैनपाट जिला सरगुजा से रहने आयी थी और कुछ दिन रहने के बाद 13 नवंबर 2022 को किसी को बिना बताये घर से कहीं चली गई थी। पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामले में अपहृत बालिका वर्ष 2022 से लापता थी, जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम दीगर प्रांत प. बंगाल कोलकाता, पंजाब, चंडीगढ़ एवं अन्य राज्यों में लगातार खंगाल रही थी। चूंकि अपहृत बालिका को अंतिम बार कोलकाता के सियालदाह रेल्वे स्टेशन में देखा गया था, जिससे सियालदाह रेल्वे स्टेशन एवं आस पास के क्षेत्रों में सीसी टीवी फुटेज एवं स्थानीय रेल्वे अधिकारियों व कोलकाता पुलिस की मदद से अपहृता का पता किया जा रहा था।

 पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के नेतृत्व प्रकरण की अपहृत बालिका की बरामदगी एवं अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा प्रकरण के सभी पहलुओं का पुन: बारिकी से अवलोकन करने एवं टेक्निकल इनपुटों का सहारा लेते हुये पूर्व में तैनात मुखबिरों से पुन: अपहृत बालिका के संबंध में जानकारी ली गई।

जानकारी प्राप्त हुई कि अपहृत बालिका को कुछ समय पूर्व सूरज यादव  बिहार के साथ देखा गया है। सूचना पर गठित टीम तत्काल दिल्ली, बिहार, प. बंगाल, उत्तर प्रदेश के लिये रवाना हुई। टीम द्वारा प्रकरण के संदेही सूरज यादव को दिल्ली पुलिस की सहायता से पूछताछ करने हेतु स्थानीय थाना में बुलाया गया।

पूछताछ करने पर पाया चला कि वह अपहृत बालिका को अपने गृह ग्राम मधुबनी बिहार में रखा है। टीम आरोपी सूरज यादव को साथ लेकर उसके गृह ग्राम जाकर बिहार पुलिस की सहायता से अपहृत बालिका को बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी सूरज यादव बिहार को गिरफ्तार कर 26 अगस्त को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट