सरगुजा

युवकों ने अनियमितता के खिलाफ खोला मोर्चा
28-Aug-2024 8:36 PM
युवकों ने अनियमितता के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रतापपुर, 28 अगस्त। ग्राम पंचायत केवरा में युवाओं ने अनियमितता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुणवत्ताविहिन बन रहे सायकिल स्टैण्ड की युवाओं ने तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग क है।

युवकों का आरोप है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बगल में बच्चों के लिए साइकिल स्टैण्ड  बनाया जा रहा है, जिसमें बारिश के समय साइकिल न भीगे, जल्दी खऱाब न हो। इस काम को पंचायत को ही करवाना था, लेकिन पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने करीबी चहेते वार्ड पंचों  को विशेष फायदा पहुंचाने के लिए बिल्कुल नौसिखिये से कार्य करवाया जा रहा जिनको न तो मानक का पता है न उसकी गुणवत्ता का।

इस विषय में जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मीर्झा ने कहा कि मामले की जांच करवाता हूं तथा भुगतान रोका जाएगा।


अन्य पोस्ट