सरगुजा

पुलिया टूटी, आवाजाही में परेशानी
26-Aug-2024 8:40 PM
पुलिया टूटी, आवाजाही में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,26 अगस्त। लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगंवा भनटा टिकरा वार्ड क्रमांक 1 सडक़ एवं पुलिया टूटने से गाँव वालों को भारी परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों पूर्व पुलिया का निर्माण कराया गया था जो कि घटिया निर्माण होने के कारण बारिश के दिनों में धंस गई, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के बच्चों को भी आने जाने के लिए दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों के द्वारा कहा गया है कि पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए जिससे कि उन्हें आने जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े।


अन्य पोस्ट