सरगुजा

सूने घर में चोरी, नाबालिग समेत 2 पकड़ाए
26-Aug-2024 8:35 PM
सूने घर में चोरी, नाबालिग समेत 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 26 अगस्त। इधर सास का इलाज कराने गया उधर घर में चोरी हो गई। इस सेंधमारी में लगभग डेढ़ लाख रुपये चोरों ने पार कर दिया। पुलिस ने 18 घंटे के अंदर एक आरोपी एवं एक नाबालिग को पकड़ा एवं  चोरी किये गये सम्पत्ति को बरामद किया।

घटना राजपुर थाना क्षेत्र के महुआपारा की है। राजपुर स्वास्थ्य केंद्र की सेवानिवृत्त कर्मी लछमानिया का स्वास्थ्य खराब चल रहा था। महुआपारा में एक कच्चे के मकान में रह रही थी। प्रार्थी अम्बिकापुर निवासी दामाद प्रभात श्रीवास्तव को 9 जुलाई को मोबाइल  से सूचना मिली कि सास लक्षमनिया बीमार है। बीमारी की सूचना पाकर 10 जुलाई 24 को अम्बिकापुर संजीवनी हस्पिटल में भर्ती कर इलाज कराये तथा 26 जुलाई को इलाज से छुट्टी होने पर प्रार्थी अपने घर परिवार अम्बिकापुर में अपनी सास को साथ रखकर सेवा कर रहे थे।

प्रार्थी द्वारा बीच में एक दिन राजपुर आया घर को सामने हिस्से को ठीक ठाक सही सलामत देखकर वापस लौट गया था, घर के पिछले हिस्से को नहीं देख पाया था। प्रभात श्रीवास्तव को राजपुर से  23 अगस्त को मोबाइल से सूचना मिली कि उसकी सास लक्षमनिया के राजपुर महुआ पारा निवास में चोरी हो गया है। प्रार्थी अपनी सास के मकान जाकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति घर के पिछले दीवार से चढक़र पिछले घर दरवाज़ा का सिटकनी तोडक़र अंदर घुसकर घर अंदर आलमारी में रखे एक लाख पैंतालीस हज़ार रु. की चोरी किया है।

 मुखबिर से सूचना मिली कि सरमना थाना बतौली जि़ला सरगुज़ा निवासी राहुल सारथी अपनी नानी के साथ महुआपारा में रहता है आर्थिक रूप से कमजोर है किंतु अभी कुछ दिन पूर्व से अनाप-सनाप रुपये खर्च कर रहा है। राहुल सारथी को कड़ाई से पूछताछ करने पर रक्षाबंधन त्योहार के 2-3 दिन पूर्व अपने नाबालिग साथियों के सहयोग से लक्षमनिया के घर से सूनेपन का फ़ायदा उठाकर चोरी करने स्वीकारा।

आरोपियों द्वारा चोरी के रुपए में से खऱीदे गये एकमोबाइल फोन क़ीमत 19000/- होम थियेटर 5000/- 16 अगस्त को खाते में जमा किये गये 10000/- की जमा पावती तथा 15000/- नगद कुल 51000/- रूपये को जब्त किया गया है।

शेष राशि को आपस में बाँटकर दारू बीयर पीने, पार्टी मनाने, होटल में खान पान करने, रक्षा बंधन त्योहार में डीजे बाजा बजाने, कपड़ा खऱीदने, पथरी बीमारी का दवा खऱीदने , अपनी पत्नी को खर्च के लिए देना , कपड़ा खऱीदने में तथा  रुपये 10 हज़ार में स्कॉर्पियो वाहन किराये कर अपना ससुराल सीतापुर आने-जाने में खर्च करना बताया।

आरोपी ने यह भी बताया कि आरोपियों की माँ बीच बीच में पीडि़ता लक्षमनीया के यहाँ घरेलू काम के लिए जाती थी जो अपने घर में लक्षमनीया के यहाँ बहुत रुपए होने की बात की थी, जिसे सुनकर चोरी किए जाने का मन बनाया।


अन्य पोस्ट