सरगुजा
नागरिक संघर्ष समिति 11 को निकालेगी वृहद रैली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
प्रतापपुर, 26 अगस्त। प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर पंचायत प्रतापपुर के मंगल भवन में प्रतापपुर वाड्रफनगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सभी दल के नेता अधिवक्ता व पत्रकार इस बैठक में शामिल हुए थे और सभी ने एक सुर में नागरिक संघर्ष समिति बनाकर जिला की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था,इसके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति के गठन भी कर दिया गया था।
समिति के बैनर तले जिला बनाने की मांग को लेकर विधिवत अभियान छेड़ा जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग की है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 सितंबर को प्रतापपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। वहीं 23 सितंबर को वाड्राफनगर अनुविभाग्य अधिकारी राजस्व के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा जाएगा।
इस दौरान प्रतापपुर विधानसभा के तीनों नगर पंचायत दोनों जनपद पंचायत व विभिन्न संगठनों द्वारा प्रतापपुर वाड्रफनगर नगर को मिलाकर नया जिला बनाने का प्रस्ताव पास किया जाएगा।
इसी कड़ी में 11 सितंबर को होने वाले रैली के आवशयक तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें रैली को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार एवं गांव तक इसकी सूचना पहुंचाने की भी अपील की गई है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित हो, जिसके लिए बैनर पोस्टर पंपलेट वितरण किए गए।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश पटेल, दयाशंकर तिवारी, जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम, नगर पंचायत अधयक्ष कंचन सोनी,नगर के वरिष्ठ वा प्रतिष्ठित व्यापारी राजेश गुप्ता,, नवीन जायसवाल,अनिल कुशवाहा,प्रेमचंद जायसवाल, कमलेश देवांगन, सहित अन्य समिति के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।


