सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया जिस में सरगुजा जिले से भी अलग अलग वर्गों में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
50 मी ओपन साइट राइफल मैन वर्ग में आसिफ अली ने विगत वर्षों का कीर्तिमान तोड़ते हुए 528/600 अंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया एवं गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी वर्ग में मिलिंद राज सिंह ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। इसी वर्ग के टीम इवेंट में आसिफ अली, मिलिंद राज सिंह और वकील फिरदौसी ने गोल्ड मेडल हासिल किया, और शाहजाद खान, जावेद खान और आदित्य गौतम ने सिल्वर मेडल हासिल किया,
वहीं 50 मी. ओपन साइट 3 पोजीशन मेन वर्ग में शाहजाद खान ने गोल्ड मेडल हासिल किया, इसी वर्ग के टीम इवेंट में शाहजाद खान, जावेद खान, और अदीब सिद्दिकी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया, अगले वर्ग में ज़ैनुल हसन फिरदौसी ने 50 मी ओपन साइट मास्टर मेन में सिल्वर मेडल और 10 मी एयर राइफल मास्टर मेन वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया।
50 मी ओपन साइट जूनियर वर्ग में ज़ीशान फिरदौसी ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया, और 50 मी ओपन साइट 3 पोजीशन मास्टर मेन वर्ग में सफदर अली ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया।
इसी क्रम में जोनल प्रतियोगिता, प्री नेशनल एवम जी वी मावलंकर के लिए आसिफ अली, जावेद खान, मिलिंद राज सिंह, अभिषेक यादव एवं पवन बायन का चयन हुआ है। वहीं कोच एवं खिलाड़ी शकील फिरदौसी का नेशनल में चयन हुआ है। सभी खिलाडिय़ों ने सरगुजा जिले का नाम और मान बढ़ाया है।


