सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 25 अगस्त। युवती से ठगी कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में थाना उदयपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक नाबालिग समेत 2 अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड एवं ठगी की रकम 5000/- रुपये नगद बरामद किया गया ।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी शिवभजन चकेरी थाना उदयपुर द्वारा अपनी बेटी का गुम इंसान रिपोर्ट थाना उदयपुर में दर्ज कराया था, 18 मार्च 2024 को ग्राम चकेरी केराढोढा जंगल में उसकी लाश मिली।
गवाहों का कथन लिया गया हैं जिसमें मामला प्रकाश में आया कि 14 मार्च 2024 को मृतिका डाडगांव के जानपहचान के दुकानदार व्यक्ति से एक खाता में पैसा डलवाने के लिए गई थी तथा दुकानदार को कुछ परेशानी में होना बताकर दुकानदार के मोबाइल से अज्ञात खाता धारक के खाते में दस हजार रूपये रकम डलवाया गया था एवं घटना दिनांक को ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मर्ग जांच में पाया गया कि मृतिका के मोबाईल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात नंबर से बार-बार काल कर पैसा भेजने के लिए परेशान एवं प्रताडि़त करते हुए आत्महत्या करने लिए मजबूर करने पर सरस्वती द्वारा आत्महत्या कर ली गई।
अज्ञात मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति के विरूद्ध अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मृतिका से अज्ञात व्यक्तियों से बात हुए फ़ोन एवं व्हाट्सअप नंबर की जानकारी प्राप्त करने पर सम्बंधित मोबाइल नंबर एवं खातों के सम्बन्ध मे साइबर सेल से तकनीकी जानकारी लेकर पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ हेतु बेतिया बिहार रवाना किया गया था।
पुलिस टीम ने संदेहियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। मामले में एक नाबालिग एवं सरफराज खान बिहार का होना बताया।
आरोपियों न ठगी और आत्महत्या के लिए प्रेरित करना स्वीकार किया गया। नाबालिग एवं बालिग़ आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।


