सरगुजा

श्री गौरीशंकर मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव
24-Aug-2024 8:41 PM
श्री गौरीशंकर मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव

बिश्रामपुर,24 अगस्त। नगर के गौरीशंकर मंदिर परिसर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन श्री गौरीशंकर मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है।

रविवार शाम 6 बजे  से चौबीस घंटे का अखंड भजन मानसिंह करवाँ एवं इंद्रदेव शुक्ला की टीम द्वारा किया जाएगा, रात्रि दस बजे से गौरी-गणेश पूजन, कलश-स्थापना तत्पश्चात् मूर्ति पूजा की स्थापना होगी। सोमवार को रात्रि बारह बजे से श्री कृष्ण जन्मोत्सव पश्चात हवन, आरती, भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा। मंगलवार को प्रात: मूर्ति विसर्जन की जाएगी।

जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी साज सज्जा,डेकोरेशन,लाइटिंग आदि की संपूर्ण तैयारी समिति द्वारा कर ली गई है,समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होने का आह्वान किया है। उक्ताशय की जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने दी है।


अन्य पोस्ट