सरगुजा
अम्बिकापुर, 23 अगस्त। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव एवं कार्यकर्ताओं की गैरकानूनी गिरफ्तारी के विरोध मेंं 24 अगस्त शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा धरना-प्रदर्शन करने जा रही है। बलौदाबाजार में आगजनी की घटना को लेकर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की है।
प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि बलौदाबाजार आगजनी मामले में सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए जानबूझकर बिना किसी सबूत के कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। सरकार ऐसा कर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, जबकि पूरी घटना प्रदेश सरकार के असंवेदनशील रवैया अपनाने और इंटेलिजेंस फेलियर के कारण हुआ है।
विधायक और कार्यकर्ताओं की असंवैधानिक गिरफ्तारी के विरोध में 24 अगस्त को कांग्रेस पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी। अम्बिकापुर में जिला कांग्रेस कमेटी गांधी चौक डाटा सेंटर के सामने धरना प्रदर्शन करेगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


