सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 अगस्त। बलौदाबाजार हिंसा के बाद पिछले दिनों कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई थी, इसी तारतम्य में कांग्रेस ने भाजपा सरकार की नाकामयाबी बताने के लिए राजपुर कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व लुंड्रा विधायक एवं मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. प्रीतम राम ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में बीजेपी के शासन में वर्तमान में जो स्थिति परिस्थिति निर्मित हुई है, उक्त संबंध में शासन एवं बुद्धिजीवी वर्ग तक अपनी बात रखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व में छत्तीसगढ़ में ऐसी घटना घटित हुई जो आज तक कभी नहीं हुई। कलेक्टर और एसपी के होते हुए भी वहां पर एक दलित समाज इतना आक्रोश हुए और उनके आक्रोश से इतना अफरा तफरी मची कि वहां पर कलेक्टर और एसपी कार्यालय तक जला दिया गया।
उन्होंने कहा कि इस घटना में पूरा का पूरा शासन का दोष है। प्रदेश में विष्णु देव साय जी की सरकार है उनके द्वारा हर जगह नीतिगत निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं, हर तरफ अराजकता है। जो घटना निर्मित हुई है उन सबको छुपाने के लिए अब कांग्रेस पार्टी के विधायकों को निशाना बनाया जा रहा है और उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक चंद मिनट के लिए वहां गए थे, परंतु न तो वह सभा में भाग लिए हैं और न ही उनका इस आंदोलन में कोई सहभागिता था।
उन्होंने कहा कि जैतखंभ को कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किया गया था, उसके लिए सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा था, जिसके लिए अंदर ही अंदर समाज काफी आक्रोशित था और नाराजगी इतनी बढ़ गई कि अंत में यह विस्फोटक स्थिति हो गया। समाज के लोग इस मामले को लेकर सीआईडी जांच की भी मांग कर रहे थे जिसे सरकार ने दरकिनार कर दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी गलती और नाकामी को छुपाने के लिए कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के हमारे साथी उद्देलित है और उनके आरोपों से हम घबराने वाले नहीं हैं उनके आरोपों का पूरी सच्चाई के साथ जवाब देने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में 24 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उग्र आंदोलन व प्रदर्शन करने जा रही है।
इस दौरान जिला प्रवक्ता सुनील सिंह महामंत्री जितेंद्र गुप्ता जनपद सदस्य नीरज तिवारी सुरेश सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


