सरगुजा

विधायक धर्मजीत का स्वागत
23-Aug-2024 9:49 PM
विधायक धर्मजीत का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 अगस्त। विधायक धर्मजीत सिंह का स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

अम्बिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन विस्तार को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा से संकल्प पारित कराने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ विधायक विधानसभा क्षेत्र तखतपुर धर्मजीत सिंह का अम्बिकापुर रेणुकूट रेल लाइन विस्तार को लेकर संघर्षरत सर्वदलीय अम्बिकापुर रेणुकूट रेल लाइन संघर्ष समिति में सक्रिय सहभागी सरगुजा के स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी जी स्टेट कौंसिल मेम्बर आर्ट ऑफ लिविंग सह सरगुजा संभाग प्रभारी के नेतृत्व में सर्किट हाउस अम्बिकापुर में उत्साहपूर्वक  भव्य स्वागत किया गया। इस पहल के लिए स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहृदय कृतज्ञता ज्ञापित किया।

 विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के केन्द्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू व अन्य विधायकों को लेकर इस रेल लाइन के निर्माण के लिए  रेल मंत्री जी से भी मिलेंगे। सरगुजा जिले के जनभावना के अनुरूप अम्बिकापुर रेणुकूट रेल लाइन विस्तार यथाशीघ्र हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।

इस दौरान विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि  अनिल कुमार मिश्रा, संतोष दास ‘सरल’ , सुनिधि शुक्ला, रणधीर सिंह , हिना खान, मनीषा राजन, संध्या सिंह, प्रिया गुप्ता, रीना ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट