सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 21 अगस्त। मवेशी चराने जा रहे व्यक्ति की महान नदी में बहने की खबर के बाद पुलिस ने बलरामपुर से गोताखोर को बुलाया। गोताखोर जब उक्त व्यक्ति की तलाश में लगे थे, इसी बीच महान नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई। वहीं बहे ग्रामीण की लाश घटना स्थल से कऱीब एक किलोमीटर दूर मिली है।
पुलिस के अनुसार गोपालपुर निवासी बैजनाथ यादव मंगलवार दोपहर अपने मवेशियों को चराने लेकर निकला था। जब वह महान नदी को पार कर रहा था तो मवेशी तो निकल गए परंतु तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम फ़ौरन घटना स्थल पर पहुँची। इसी बीच ग्राम नरसिंहपुर के ग्रामीण द्वारा पुलिस को सूचना दी कि महान नदी में एक अज्ञात का शव कहीं से बह कर आया है जो नरसिंहपुर के पास अटक गया है।
सूचना पाकर तत्काल सहायक उप निरीक्षक अशोक तिरक़ी व थाना स्टाफ़ मौक़े पर रवाना किया गया। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पहचान कराया गया, जिसमें अनिल सादम ग्राम ठरकी थाना राजपुर के रूप में पहचान की गई।
मृतक को उसके परिजन द्वारा 15 दिन पहले घर से निकलना बताते हुए किन्नर कि़स्म शारीरिक लक्षण होने से साड़ी पहने का शौक़ रखना तथा नज़दीकी रेलवे स्टेशन में चले जाना एवं 15-20 दिन घर से बाहर रहना अपनी मजऱ्ी से बाहर घूमना फिरना बताया गया। शव का पंचनामा पश्चात् मौत का सही कारण ज़ानने के लिए पीएम हेतु भेजा है।
वहीं दूसरी ओर ग्राम गोपालपुर निवासी बैजनाथ यादव जो भैंस चराने नदी की ओर गया था, महान नदी को पार करते समय नदी के तेज बहाव में बह गया था, उसे भी पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा काफ़ी मशक्कत व खोजबीन पश्चात मृतक का शव घटना स्थल से कऱीब एक किलोमीटर दूर में मिला है।


