सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 अगस्त। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब समेत एक आरोपी को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार 19 अगस्त को थाना लखनपुर पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग दौरान देखा -डीएवी स्कूल टपरकेला के पास एक व्यक्ति झोला में वजनी सामान तेजी से लेकर जा रहा था, पुलिस टीम को देखकर वह सकपका गया। उक्त संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम रमेश यादव अमलभिट्टी महादेवपारा थाना दरिमा का होना बताया। आरोपी के कब्जे में रखे झोला में रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर टालमटोल करने लगा।
पुलिस टीम द्वारा उक्त झोला की तलाशी लेने पर झोला में अंग्रेजी शराब कुल किमती 2600/- बरामद किया गया। आरोपी से अवैध अंग्रेजी शराब के सम्बन्ध में वैध दस्तावेज की मांग की गई। आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लखनपुर में धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।


