सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 20 अगस्त। कोलकाता में हुए रेप और हत्याकांड के विरोध में उदयपुर में युवा मित्र मंडली ने कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च सीएचसी उदयपुर से बस स्टैंड उदयपुर चौक तक निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। मार्च के दौरान दो मिनट का मौन रखकर पीडि़ता को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उदयपुर के दिवंगत डॉ. बीएम कामरे को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। शिव मंदिर के समीप आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रनिधि, अस्पताल स्टॉफ, युवा मित्र मंडली के सदस्य और आम नागरिक शामिल हुए।
यह कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि समारोह कोलकाता में हुए रेप और हत्याकांड के विरोध में आयोजित किया गया था, जिसमें एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या हुई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था और लोगों में गुस्सा और आक्रोश है।
युवा मित्र मंडली ने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने महिला सुरक्षा के लिए आवाज उठाई और दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की।


