सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 20 अगस्त। पवित्र सावन माह के पांचवें सोमवार एवं सावन पूर्णिमा को नगर के सभी मंदिरों, शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक करते हुए पुजन-हवन किया।
पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार को सभी भक्तों के द्वारा जलाभिषेक करते हुए बेलपत्र आदि से विधिवत पूजा-अर्चना किया गया। सावन पूर्णिमा होने के कारण सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुगण पूजा अर्चना में व्यस्त रहे। सावन माह के अंतिम दिन पूर्णिमा को जो भक्तगण पूरे माह भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र आदि से पूजन करते हैं वह आज के दिन विधिवत पूजा अर्चना के बाद हवन करते हुए पूरे सावन माह में किये गए पूजन को महादेव को अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करते हैं।
सावन पूर्णिमा के दिन भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को सभी लोग सुबह पूजा अर्चना करते हुए दोपहर 1.30 बजे के बाद अपने-अपने भाइयों के हाथ पर राखी बांधने पर्व भी मनाया। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है। रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है।


