सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 19 अगस्त। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम चैनपुर में उल्टी-दस्त से एक युवक की मौत हो गई। स्वास्थ्य अमला मैदानी क्षेत्र में घर-घर इलाज व दवाई वितरण किया जा रहा है।
चैनपुर में उल्टी दस्त से अर्जुन राम सारथी पिता मारवाड़ी (34 वर्ष) की मौत से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लगभग 15 दिनों से चैनपुर गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप फैला हुआ है। स्वास्थ्य अमला मैदानी क्षेत्र में घर-घर इलाज व दवाई वितरण किया जा रहा है।
25 व्यक्तियों सोनूकुवर ,मोतीलाल ,कालेश्वर, इंद्रमणि अनिरुद्ध ,मोतीलाल ,घनसाए को कैंप में इलाज व दवा दिया गया है जो गंभीर मरीज है उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
उल्टी दस्त प्रभावित क्षेत्र ग्राम चैनपुर में सरगुजा कलेक्टर सीएमएचओ का दौरा हो चुका है उसके बाद भी उल्टी दस्त के मरीज कम नहीं हो रहे हंै, लोग घरों से निकल नहीं रहे हैं काम छोडक़र बैठे हुए हैं।
सीएमओ पी .एस मार्को से संबंध में चर्चा करने पर बताया कि मैदानी क्षेत्र में स्वास्थ्य अमला उल्टी दस्त प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगाकर इलाज दवा वितरण किया जा रहा है,लोगों को समझाईश दी जा रही की बासी खाना ना खाएं, घर से बाहर शौच न करें,हाथ साफ, साफ पानी के लिए समझाइश दी जा रही है।


