सरगुजा

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सीएम का पुतला फूंकने की कोशिश
18-Aug-2024 11:13 PM
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सीएम का पुतला फूंकने की कोशिश

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं व पुलिस में झूमाझटकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 18 अगस्त। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने सीएम का पुतला फूंकने का प्रयास किया।

बलौदाबाजार हिंसा के मामले में विधायक देवेंद्र यादव के घर घुसकर गिरफ्तारी करने के विरोध में युवा कांग्रेस के बलरामपुर जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में बलरामपुर जिला के राजपुर गांधी चौक में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं  द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन करने का प्रयास किया, साथ ही बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी भी की।

पुतला दहन करने के प्रयास के दौरान कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच झूमा झटकी भी हुई,दोनों के बीच झूमा झटकी के दौरान पुलिस ने पुतला को अपने कब्जे में ले लिया, जिससे पुतला दहन नहीं हो पाया।

पुतला दहन के दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नीरज तिवारी,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रूपेश यादव,युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभिषेक सिंह,दिनेश,नूतन खलखो,अमीन साय,विकाश यादव,पंकज ठाकुर,देवा सहित युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट