सरगुजा

ट्रैक्टर-ट्रॉली, 4 आरोपी गिरफ्तार
17-Aug-2024 8:50 PM
ट्रैक्टर-ट्रॉली, 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,17 अगस्त। ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी में सरगुजा पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त किया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी विनोद गुप्ता निवासी भूसु डांडपारा सीतापुर ने 16 अगस्त को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी के ग्राम परसा स्थित ईंट भट्टा में ट्रैक्टर-ट्रॉली क्रमांक सीजी/14/एमडी/6165 रखा हुआ था। 13 अगस्त को रोजाना की भाती प्रार्थी अपने र्इंट भट्टा की देखरेख कर ट्रैक्टर-ट्रॉली अपने नियत स्थान पर खड़ा देखकर अपने घर चला गया। 15 अगस्त को अपने र्इंट भट्टा में वापस आकर देखने पर ट्रैक्टर ट्रॉली अपने खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के सम्बन्ध में पता तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 13 अगस्त को ग्राम परसा में ग्राम बहमा के रोहित चौहान, आशीष चौहान ट्रैक्टर से खेती करने आए थे।

संदेही रोहित चौहान की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम रोहित चौहान बहमा नीमपारा थाना कासाबेल जिला जशपुर का होना बताया।

आरोपी से  पूछताछ किये जाने पर अपने साथी आशीष चौहान, संतराम मुण्डा, गज्जू मोदी के साथ मिलकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोडक़र चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य आरोपियो को पकडक़र पूछताछ की गई।

आरोपियों द्वारा अपना नाम आशीष चौहान बहमा ऊपरपारा जशपुर, संतराम मुण्डा, गज्जू मोदी दोनों निवासी सराईपानी जशपुर का होना बताये।

आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट