सरगुजा

फुटबॉल स्पर्धा: डीएवी स्कूल ने 2-0 से मैच जीता
16-Aug-2024 10:03 PM
फुटबॉल स्पर्धा: डीएवी स्कूल ने 2-0 से मैच जीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर,16 अगस्त। 10वें  प्रोत्साहन कप विद्यालयीन स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन छत्तीसगढ़ राज्य श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष शफ़ी अहमद के मुख्य आतिथ्य में हुआ। डी.ए.वी स्कूल ने 2-0 से मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  इस प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईसीएल महाप्रबंधक अजय तिवारी ने की। राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य सुभाष गोयल,नरेंद्र जैन, गोपाल सिंह विद्रोही,विनय पांडेय,वेदप्रकाश मिश्रा, गगनदीप सिंह बग्गा,सुशील सिंह चुन्ना,रामलाल सोनी अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में राजू जैन, शिवनंदनपुर सरपंच श्रीमती विमला देवी,उप-सरपंच कृष्ण कुमार गोयल,शितिकांत स्वाईं,अशोक अग्रवाल,हर्ष दनौदिया, बजरंग अग्रवाल,अशोक जिन्दल मौजूद रहे।

प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला कारमेल कॉन्वेंट स्कूल बिश्रामपुर और डी.ए.वी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि शफी अहमद ने अपने उद्बोधन में  खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुये  कोल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता को याद किया।

उन्होंने कहा कि बिश्रामपुर अपने उत्कृष्ट फुटबॉल खिलाडिय़ों और शानदार टूर्नामेंट आयोजन के लिये पहचाना जाता था। उन्हें खुशी है कि ये नगर आज भी युवा खिलाडिय़ों की नर्सरी है। कार्यक्रम अध्यक्ष अजय तिवारी ने क्षेत्रवसियों को स्वतंत्रा दिवस की बधाई प्रेषित करते हुये प्रतियोगिता आयोजकों की सराहना की। उन्होंने नागरिकों को अपने जीवन में खेल को शामिल करने की अपील भी किया। विशिष्ट अतिथि सुभाष गोयल, नरेंद्र जैन, गोपाल सिंह विद्रोही ने भी अपने उद्बोधन में युवा खिलाडिय़ों को इस प्राचीन खेल की बारीकियों और महत्व के बारे में बताया। साथ ही आयोजकों के अथक परिश्रम और संकल्प की प्रशंसा की।

झमाझम बारिश के बीच खेल रहे युवा खिलाडिय़ों ने अपने खेल कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया। मध्यांतर के पूर्व ही डी.ए.वी के स्ट्राइकर हर्षित और जयसूर्या ने 1-1 गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। लगातार आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर रही कॉन्वेंट की टीम एक भी अवसर को गोल में नहीं बदल सकी।


अन्य पोस्ट