सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 अगस्त। खाद बीज दुकान से धान बीज चोरी में शामिल 4 आरोपियों को गांधीनगर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगद 3200/- रुपये बरामद किया गया है। मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अनिल साहू आदतन किस्म का अपराधी है। आरोपियों द्वारा सूरजपुर एवं श्रीनगर में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी महेश गुप्ता निवासी नमनाकला गांधीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह चठिरमा में खाद बीज का दुकान का संचालन करता है, गत 12 जून 2024 को दुकान बंद कर अपने घर नमनाकला चला गया था कि अगले दिन सुबह दुकान आकर देखा , दुकान की दीवार में सेंध लगा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 2 लाख रुपये के धान बीज चुरा लिया गया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मामले में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से घटना में प्रयुक्त वाहन चालक की पहचान कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम अनिल साहू उफऱ् नीलू हरकीढोढ़ी थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर का होना बताया।
आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी लक्ष्मण कुमार, ओमप्रकाश चौधरी उफऱ् नाम एवं अर्जुन राजवाड़े एवं अन्य आरोपियों के साथ मिलकर खाद बीज दुकान में सेंधमारी कर चोरी की करना स्वीकार किया।
अनिल साहू के निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य आरोपी को पकडक़र पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम लक्ष्मण कुमार खरकापारा श्यामपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर, ओमप्रकाश चौधरी उफऱ् नान लईका महेशपुर पतरापारा थाना जयनगर जिला सूरजपुर, अर्जुन राजवाड़े श्यामनगर खासपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताये। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से धान बीज बेचने से प्राप्त रकम में से 3200/- रुपये नगद बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


