सरगुजा

बाबा जलेश्वर नाथ का कावडिय़ों व शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
12-Aug-2024 11:03 PM
बाबा जलेश्वर नाथ का कावडिय़ों व शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 12 अगस्त। सावन के चौथे सोमवार को कांवडिय़ों समेत हजारों शिव भक्तों ने अर्धनारीश्वर महादेव बाबा जलेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। बोल बम व हर हर महादेव के उद्घोष के साथ शिवभक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक के साथ भांग, धतूरा, बेल पत्र, माला - फुल व दूध आदि अर्पित किया। इस दौरान बोल बम के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। साथ ही पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से यहां प्रतापपुर की पुलिस बल मौजूद रही।

ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरिया संघ उत्तर वाहिनी सारासोरो, शंकर घाट व अन्य जगहों से जल भरकर पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को हजारों कांवरियां व भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के मंदिर शिवपुर धाम बाबा जलेश्वर नाथ में जलाभिषेक किया। सोमवार को भोर में 5 बजे सारासोरो से जल उठाव कर डीजे की धुन पर नाचते गाते करीब 30 किलोमीटर पैदल यात्रा कर शिवपुर पहुंचकर बाबा जलेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया।

कांवरिया संघ हरिहरपुर, परमेश्वरपुर, मटिगड़ा, सिंघरी, दवनकरा, केवरा, सेमराखुर्द, पोड़ी, सरहरी, प्रतापपुर, खडग़वांकला, धरमपुर, जरही, दुरती, गोंदा, सतीपारा सहित सूरजपुर जिले अलावा अन्य जिलों के विभिन्न ग्रामों के हजारों कांवरिया कावड़ यात्रा में शामिल हुए। जो प्रतापपुर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कावड़ यात्रा रहा।

इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा पोड़ी मोड़, सरहरी, प्रतापपुर सहित जगह-जगह जलपान, स्वल्पाहार व भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई थी जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व काफी आनंदित हुए।

भक्तों का कहना है कि भगवान भोलेनाथ बाबा की भक्ति भाव से आराधना, पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। जिसके चलते बाबा जलेश्वर नाथ शिवपुर धाम में लगातार भक्तों की भीड़ लगी रहती है। शिवपुर धाम में जिले सहित पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में भक्त, सावन मास में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंचते है और नदियों के उद्गम स्थलों के जल से जलाभिषेक करते है। सावन मास के चौथे सोमवार को भी हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने भगवान अर्धनारीश्वर महादेव को जल चढ़ाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

विदित हो कि सूरजपुर जिला अंतर्गत प्रतापपुर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व दिशा में पहाड़ों की पीठ पर ग्राम पंचायत शिवपुर में शिवपुर तुर्रा नामक स्थल प्रसिद्ध है। यहीं शिव मंदिर के अंदर जलकुण्ड में अर्द्धनारीश्वर शिवलिंग विराजमान हैं। इस शिवलिंग में शिव एवं पार्वती दोनों के रूप (चिन्ह) स्पष्ट दिखाई पड़ते हैं। इसलिए इस दुर्लभ शिवलिंग को ‘‘जलेश्वरनाथ अर्धनारीश्वर महादेव’’ कहते हैं।

स्थानीय लोग इसे तुरेश्वर महादेव के नाम से भी पुकारते हैं। शिवलिंग के बगल से विशाल चट्टान के मध्य खोह से अविरल जलधारा निकलती हुई कुण्ड के शिवलिंग की परिक्रमा करती हुई नीचे एक बड़ी टंकी में गिरती है। इस जल को चार धारा पुरुषों के लिए एवं तीन धारा महिलाओं के लिए स्नान घर में प्रवाहित किया गया है। अन्तत: इन सातों धाराओं का पानी एक तालाब में एकत्रित होता है, जिससे शिवपुर एवं बैकोना गाँव के खेतों की सिंचाई होती है।


अन्य पोस्ट