सरगुजा

अव्यवस्था, पीजी कॉलेज छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन
12-Aug-2024 11:02 PM
अव्यवस्था, पीजी कॉलेज छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,12 अगस्त। अव्यवस्था से जूझ रहे पीजी कॉलेज में सोमवार को एनएसयूआई टीम एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में धरना प्रदर्शन किया गया।

छात्र-छात्राओं की मांग थी कि एटीकेटी, रिटोटलिंग का रिजल्ट घोषित करने के बाद ही छात्र-छात्राओं का एग्जाम करवाया जाए और जो छात्र कोई भी सेमेस्टर में फेल या बैक आए हुए हैं, उनका एग्जाम करवाने के बाद ही रियल एग्जाम करवाए।

 राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर के प्राचार्य के द्वारा एक हफ्ते का आश्वासन दिया गया है। विद्यार्थियों का कहना है कि अगर एक हफ्ता में यह सब सारी चीज नहीं होती है तो छात्र-छात्राओं के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से छात्र नेता सुरेंद्र गुप्ता, गौतम गुप्त ,ज्ञान तिवारी संजय नवाज सितम राजा सद्दाम हुसैन राकेश, संतोष अमन शर्मा, अभिनव काशी ,राजन जायसवाल ,रविकर ,शिवम शर्मा, आस्था अग्रवाल ,रविंद्र देवांगन, मिताली झा, शैलेंद्र ,अमन,आकाश जायसवाल, आशीष साहू योगराज कुशवाहा एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट