सरगुजा

चोरी का फरार तीसरा आरोपी गिरफ़्तार
11-Aug-2024 9:09 PM
चोरी का फरार तीसरा आरोपी गिरफ़्तार

अम्बिकापुर, 11 अगस्त। चोरी के मामले में फरार तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

मामले में शामिल अन्य 2 आरोपियों को दरिमा पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं चोरी किया गया 2 बोरा मक्का पूर्व में जब्त किया गया था।

पुलिस टीम के सतत प्रयास से फरार आरोपी विद्या दास बरकेला थाना दरिमा को पकड़ा। घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट