सरगुजा

बनारस से गंगाजल लेकर प्रतापपुर पहुंचे विधायक रामकुमार
11-Aug-2024 9:04 PM
बनारस से गंगाजल लेकर प्रतापपुर पहुंचे विधायक रामकुमार

मैनपाट में करेंगे भगवान शिव का जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 11 अगस्त। 409 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पर निकले सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की कांवड़ यात्रा  गुरुवार को प्रतापपुर नगर में  प्रवेश की। इस दौरान प्रतापपुर पहुंचने से उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिस पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से स्वास्थ्य लाभ लेकर वह अपनी यात्रा फिर से दूसरे दिन प्रारंभ कर दिए।

वाराणसी के गंगा घाट से गंगाजल लेकर पैदल लगभग 230 किलोमीटर तय कर यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंची। विधायक ने छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा के साथियों के साथ वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। साथियों के साथ अस्सी घाट से गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकले हैं। वे 409 किलोमीटर की पदयात्रा कर सरगुजा के मैनपाट पहुंचेंगे।

विधायक के कांवड़ यात्रा में महिला, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। विधायक ने बताया कि पिछले दो सालों से हम कांवड़ यात्रा करते आ रहे हैं। लेकिन इस साल कांवड़ यात्रा बहुत कम समय में तय किया है। छत्तीसगढ़ पहुंचने पर लोगों ने विधायक और उनके साथियों का पांव धोकर स्वागत किया।

1 अगस्त दिन गुरुवार से विधायक रामकुमार टोप्पो ने साथियों के साथ कांवड़ यात्रा शुरू की है। बुधवार 7 अगस्त शाम तक उन्होंने 250 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर ली है। 409 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा 12 अगस्त तक पूरी होने की उम्मीद है। रास्ते में विश्राम और रुकने के लिए मंदिरों और अन्य स्थानों पर समर्थकों ने व्यवस्था की है।

विधायक रामकुमार टोप्पो के साथ सीतापुर, मैनपाट और बतौली के युवा कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं। सैनिक से विधायक बने रामकुमार टोप्पो ने कांवड़ यात्रा में देशप्रेम का भी संदेश दिया। कांवड़ यात्रा में भगवा ध्वज के साथ तिरंगा भी लहराता दिखा। विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि भक्ति के साथ देश प्रेम भी लोगों में होना आवश्यक है।

नगर पंचायत प्रतापपुर में प्रवेश करने के साथ ही विधायक रामकुमार तोपों का स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में भर्ती कराया गया जहां से स्वास्थ्य लाभ लेकर रात्रि विश्राम प्रतापपुर में ही करके दूसरे दिन भर में अपनी यात्रा प्रारंभ कर दी।इस दौरान भाजपा मंडल  अध्यक्ष अक्षय तिवारी,अजित बहादुर तायल,हरिशंकर गुप्ता, मुकेश तायल,सचिन तायल,विकास तिवारी,विक्रम सिंह, विक्रम नामदेव,आनंद शुक्ला,आशीष गोयल,गुलाब, मोहन तिवारी,अभिषेक कुशवाहा,सिंपू यादव,आयुष वर्मा व अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।18 वर्षो  से तायल परिवार सावन माह में भंडारे का आयोजन कर रहा है,।

आयोजन कर्ता अजित बहादुर तायल ने बताया कि सावन महीने में काँवरिया की सेवा का मौका मिलना सौभाग्य की बात है।


अन्य पोस्ट