सरगुजा
बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,8 अगस्त। फाइनेंस कंपनी द्वारा वाहन खींचे जाने से बचने के लिए ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चला रहे चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने और मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से वाहन का मूल नंबर प्लेट सहित लाइसेंस जब्त किया गया है। ट्रक को पुलिस ने पहले ही जब्त कर लिया था।
पुलिस ने बताया कि थाना लखनपुर क्षेत्र के ग्राम जजगा डोकरनाला निवासी प्रार्थिया आशा बाई मझवार ने 13 जनवरी 2023 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक को प्रार्थिया का लडक़ा करमचंद मझवार अन्य 2 के साथ मोटरसायकल से मानपुर गया था। प्रार्थिया को देर शाम सूचना मिली कि मेन रोड जजगा पंचायत के पास ट्रक माजदा क्रमांक सीजी/04/ एनएम/9953 का चालक मोटर सायकल को ठोकर मार दिया है और दुर्घटनाकारी ट्रक को चालक मौक़े पर छोडक़र फरार हो गया है। घायलों को इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने करमचंद को मृत घोषित कर दिया था। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर धारा 279, 337, 304 (ए)भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना में जब्त वाहन में लिखे गए रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता तलाश किया जा रहा था। ट्रक में लिखे गए रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राप्त जानकारी से ट्रक मालिक का पता कर वाहन स्वामी से पूछताछ किये जाने पर उक्त नंबर से रजिस्टर्ड वाहन किसी अन्य साईट पर चलना बताया गया। वाहन दुर्घटना होने या ट्रक थाना में जब्त होने से इंकार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा जब्त ट्रक से इंजन नंबर एवं चेचिस नंबर के आधार पर आर.टी.ओ. से जानकारी प्राप्त करने पर उक्त वाहन क्रमांक सीजी/07/सीसी/7613 नंबर से रजिस्टर्ड होना पाया गया। पुलिस टीम को प्राप्त वाहन नंबर के वाहन मालिक का पतासाजी कर वाहन मालिक को थाना उपस्थित आने की सूचना देने पर उपस्थित होने पर पूछताछ की गई।
वाहन मालिक द्वारा अपना नाम कमलकान्त दुर्ग का होना बताया। वाहन मालिक से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि वाहन मालिक कमलकान्त 2 ट्रक क्रमश: 2019 एवं 2022 में फाइनेंस में लिया था। 2019 में लिए ट्रक का किश्त नहीं भर पाने के कारण फाइनेंस कम्पनी द्वारा ट्रक को सीज कर लिया गया था। एवं उक्त दुर्घटनाकारी ट्रक क्रमांक सीजी/07/सीसी/7613 का भी किश्त वाहन स्वामी नहीं पटा पा रहा था।
गाड़ी फाइनेंस कम्पनी से बचाने हेतु गाड़ी का मूल रजिस्ट्रेशन नंबर खोलकर अपने पास रख लेना और मूल रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह फर्जी नंबर सीजी/04/ एनएम/9953 गाड़ी के बंफर में पेंट से लिखकर वाहन स्वामी स्वयं चला रहा था।
घटना दिनांक 12 जनवरी 2013 को उक्त फर्जी नंबर लिखें ट्रक कों अम्बिकापुर से लेकर रायपुर आ रहा था। उसी समय लखनपुर से कुछ आगे ट्रक से मोटरसायकल सवार युवकों का एक्सीडेंट होना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा ट्रक वाहन में दूसरा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाना स्वीकार किये जाने पर मामले में धारा 420, 467, 468, 471 जोडक़र आरोपी कमलकान्त के कब्जे से दुर्घटनाकारी ट्रक का मूल नंबर प्लेट सीजी /07/सीसी 7613 जप्त किया गया हैं, मामले में दुर्घटनाकारी ट्रक पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही जब्त किया गया था, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


