सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,4 अगस्त। देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए मैनपाट की स्कूली छात्राओं ने रक्षासूत्र व गांव की एक चुटकी मिट्टी भेजी है।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही ने बताया कि ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र अंतर्गत विकासखण्ड के विद्यालय की छात्राएं अपनी इच्छानुसार ‘ रक्षक अग्निवीर भारतीय सैनिकों ’ को लिफाफा में राखी और स्वयं का लिखा हुआ एक पत्र व तिलक के लिए गांव की एक चुटकी मिट्टी भेजी है।
सभी विद्यालयों से लिफाफा प्राप्त किया जा रहा है, जिसे उच्च कार्यालय में जमा भी कराया जा रहा है। देश के सैनिकों के सम्मान में यह अभियान पूरे विकासखण्ड में चलाया जा रहा है।
योगेश शाही ने कहा कि बॉर्डर में दिन रात विपरीत परिस्थियों में खड़े होकर हमारी रक्षा के लिए तत्पर जाबांज सैनिकों के लिए स्कूली छात्राओं ने उत्साह के साथ राखी भेजी है।


