सरगुजा

महुआ शराब पीने से बच्ची की मौत
31-Jul-2024 3:31 PM
महुआ शराब पीने से बच्ची की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 31 जुलाई।
घर में रखे महुआ शराब पीने से 3 साल के बच्ची की मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार मृतिका सरीता पिता रामसेवक साढ़े 3 वर्ष की माँ सावित्री ने बताया कि 29 जुलाई की सुबह 7.30 बजे घर में फुआ सास ने अपने कमरे में महुआ शराब लाकर रखी थी,बच्ची सरिता खेलते खेलते फुआ सास के कमरे में चली गई,और कुछ देर बाद रूम से बाहर आई और अपनी माँ के पास पहुंचते ही नहला दो बोली, और मुझे पकडक़र गिर गई, फिर बच्ची की माँ उसे नहलाने चली गई फिर पता चला की बच्ची नशे में है, फुआ सास के कमरे में जाकर देखने पर पता चला की वहा कांच की बोतल और गिलास पड़ा हुआ था, जिसमें महुआ शराब पड़ा हुआ था, जिसे बच्ची सरिता ने पी लिया था,और बेहोश हो गई थी, जिसे निजी वाहन से वाड्रफनगर अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर देर रात मेडिकल कालेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान आज सुबह लगभग 10 बजे बच्ची की मौत हो गई है।
 


अन्य पोस्ट