सरगुजा

ऑक्सीजन नहीं मिलने पर मरीज की मौत
27-Jul-2024 9:13 PM
ऑक्सीजन नहीं मिलने पर मरीज की मौत

परिजनों ने नर्सों पर लापरवाही का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 जुलाई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात ऑक्सीजन नहीं मिलने पर मरीज की जान चली गई। परिजनों ने नर्सों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रबंधन ने टीम गठित कर जांच करने की बात कही है।

 सूरजपुर के जिला अस्पताल से रेफर होकर मरीज व मरीज के स्वजन इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे।  परिजनों ने कहा कि अगर पैसे होते तो जिला अस्पताल कभी नहीं आते, प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने जाते। 

मृतक के पुत्र संजय कुमार ठाकुर और दामाद मनोज कुमार ठाकुर ने आरोप लगाया कि कई बार बुलाने के बावजूद भी नर्स नहीं पहुंची और पिता की जान चली गई। अस्पताल में दूसरे मरीज के परिजनों ने भी स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।

 जांच के लिए होगी टीम गठित

उप अधीक्षक डॉ. अर्पण सिंह चौहान ने इलाज में लापरवाही को लेकर कहा कि स्टाफ नर्सों का आचरण और बुलाने पर नहीं आने की समस्याओं सहित ऑक्सीजन नहीं मिलने की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी।


अन्य पोस्ट