सरगुजा

गुम 3 नाबालिग व महिला को पुलिस ने ढूंढा
20-Jul-2024 8:43 PM
 गुम 3 नाबालिग व महिला को पुलिस ने ढूंढा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 जुलाई। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 1 गुम नाबालिग सहित 1 महिला गुम इंसान, एवं उदयपुर द्वारा 1 नाबालिग एवं थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा 1 नाबालिग को दस्तायाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

 प्रार्थी ने थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 जुलाई को प्रार्थी की नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई है। आस पास खोजने से नहीं मिल रही है। प्रार्थी द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग बालिका को ले जाने की शंका पर मामले में थाना उदयपुर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम नाबालिग बालिका कों सकुशल बरामद कर नाबालिग बालिका के परिजनों को सुपुर्द किया गया । नाबालिग घर से जाने के बाद अपने परिजनों के पास थी, जिसे दस्तायाब किया गया।

दूसरे मामले में प्रार्थिया थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 जुलाई को प्रार्थी की नाबालिग पुत्री घर से दर्जी के पास जाने की बात बोलकर निकली थी, जो देर रात तक वापस नहीं आई हैं, आस पास खोजने से नही मिल रही हैं, प्रार्थिया द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के नाबालिग बालिका को ले जाने की शंका पर थाना लखनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर नाबालिग बालिका के परिजनों को सुपुर्द किया गया।

तीसरे मामले में थाना कोतवाली  में प्रार्थिया आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जुलाई को प्रार्थी की नाबालिग पुत्री घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी जो देर रात तक वापस नहीं आई है। आस पास खोजने से नहीं मिल रही है।

 प्रार्थिया द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के नाबालिग बालिका को ले जाने की शंका पर मामले में थाना लखनपुर में अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर नाबालिग बालिका के परिजनों को सुपुर्द किया गया। गुम नाबालिगों द्वारा गुमने के दौरान किसी भी प्रकार की घटना नहीं होना बताया गया।

थाना कोतवाली के महिला गुम इंसान के मामले में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रार्थी की सूचना पर थाना कोतवाली में गुम इंसान कायम कर गुम महिला इंसान को उसके नानी के घर से सकुशल बरामद किया गया, जिन्हें दस्तायाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।


अन्य पोस्ट