सरगुजा

प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर बंद पाया गया
19-Jul-2024 3:15 PM
प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए  जारी हेल्पलाइन नंबर बंद पाया गया

नोडल अफसर को कारण बताओ नोटिस 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,19 जुलाई।
नगर निगम द्वारा प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु जारी हेल्पलाइन नंबर बंद होने से नाराज लोनिवि प्रभारी ने नोडल अधिकारी को शो काज नोटिस जारी किया। सभी निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने निर्देशित किया गया है।

लोक निर्माण विभाग की साढ़े 3 घण्टे चली मैराथन बैठक में निगम के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर बन्द पाया गया। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने दिए गए नम्बर पर काल लगाकर देखा तो नम्बर बन्द था। नाराज लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने नोडल अधिकारी अभय साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

उन्होंने कंट्रोल रूम में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी उपकरणों और मानव संसाधन को हर समय तैयार रहने निर्देशित किया। बैठक में राज्य और केंद्रीय पर्वतित मद, विधायक और पार्षद निधि और अन्य योजनाओं के काम की समीक्षा की गई। निगम क्षेत्र के सभी जोन इंजीनियर अपने क्षेत्रों की सडक़ों के गड्ढों को चिन्हाकित कर जीएसबी मटेरियल और इमल्शन का इस्तेमाल कर भरेंगे। जिस निर्माण कार्य के किये निविदा की प्रक्रियापूरी कर स्वीकृति हो चुकी है उसे शीघ्र शुरू करने और जिनकी निविदा की प्रक्रिया ना हो पाई है उन कामों का टेंडर अभिलंब जारी करने कहा गया है । रिंग रोड में सडक़ बत्ती के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है। बैठक में सलाहकार समिति सदस्य पूर्णिमा सिंह, सुनैना सोनी, प्रभारी ईई सन्तोष रवि, एसडीओ, दुष्यंत बजाज समेत पार्षदऔर निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट