सरगुजा

नियमितीकरण की मांग, कैबिनेट मंत्री रामविचार को ज्ञापन
18-Jul-2024 10:52 PM
नियमितीकरण की मांग, कैबिनेट मंत्री रामविचार को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ संविदा शिक्षक संघ सरगुजा के जिलाध्यक्ष सतीश भाई पटेल के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम से सौजन्य मुलाकात क र नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग के लिए ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि हम जहां भी जा रहे हैं सभी जगह से सेजेस कर्मचारियों का यही मांग सामने आ रही है। सेजेज  संविदा कर्मचारी संघ के निवेदन पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वे हमारी बात मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे तथा इसमें सकारात्मक पहल होगी।

इस दौरान छत्तीसगढ़ संविदा शिक्षक संघ सरगुजा  के अध्यक्ष सतीश भाई पटेल, श्रीमती पूजा चौबे, आकाश द्विवेदी,आकाश तिवारी, अक्षय रंजन वर्मा, ऋषभ गुप्ता तथा ओजस गुप्ता सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।

उक्ताशय की जानकारी संघ के अध्यक्ष सतीश भाई पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।


अन्य पोस्ट