सरगुजा
133 वाहन चालकों पर जुर्माना
17-Jul-2024 11:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 जुलाई। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 133 वाहन चालको सें 73750/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।
कार्रवाई के दौरान वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने वाले 27 वाहन चालकों से 8100 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग कर बात करने वाले 9 वाहन चालकों से 2700 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।
दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाना पाये जाने पर 6 वाहन चालकों से 3000 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। असंवैधानिक पार्किंग किये जाने के मामले में 2 वाहन चालकों से 600 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।
नो इंट्री में प्रवेश करने वाले कुल 5 वाहन चालकों से 6000 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है एवं अन्य यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले 14 वाहन चालकों से कुल 25050 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे