सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 जुलाई। आमजगहों पर शराब पीने एवं अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में कार्रवाई की गई।
विगत दिवस थाना सीतापुर पुलिस द्वारा खुले एवं आमजगहों पर शराब पीने के मामले में 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(च), 36(च)(1) के तहत एवं थाना लखनपुर पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) के तहत् सख्त कार्रवाई की गई।
उपरोक्त मामले में थाना सीतापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गंत खुले एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने के मामले में आरोपी अमन खेस उम्र 22 वर्ष निवासी सीतापुर के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 36(च) 36(च)(1) के तहत कार्रवाई की गई। उपरोक्त मामले में थाना लखनपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गंत अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में आरोपी पटवारी राम पुहपुटरा तिलबिल पारा के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) के तहत् कार्यवाही की गई है।
3 स्थायी व 9 गिरफ्तारी वारण्ट की तामिली
अम्बिकापुर,16 जुलाई।सरगुजा पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत् फरार वारण्टियों की धरपकड़ एवं पता-तलाश तेजी से की जा रही है, ताकि न्यायालयों के लंबित प्रकरणों का निकाल जल्द हो सके। इसी क्रम में जिले अन्तर्गंत थानों के द्वारा कुल 09 गिरफ्तारी वारण्ट एवं 03 स्थायी वारण्ट की तामिली कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश की गई है।उपरोक्त कार्यवाही जिला अन्तर्गंत थाना सीतापुर द्वारा 01 स्थायी वारण्ट, थाना कमलेश्वरपुर द्वारा 01 गिरफ्तारी वारण्ट व 01 स्थायी वारण्ट, थाना लखनपुर द्वारा 01 गिरफ्तारी वारण्ट, थाना धौरपुर द्वारा 02 गिरफ्तारी वारण्ट, थाना मणीपुर द्वारा 05 गिरफ्तारी वारण्ट व 01 स्थायी वारण्ट, थाना की तामिली की गई है।


