सरगुजा

नीट परीक्षा धांधली व पेपर लीक के विरोध में एनएसयूआई ने निकाला मशाल जुलूस
14-Jul-2024 10:04 PM
नीट परीक्षा धांधली व पेपर लीक के विरोध में एनएसयूआई ने निकाला मशाल जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,14 जुलाई। प्रदेश एनएसयूआई के आह्वान पर प्रदेश एवं सरगुजा जिला एनएसयूआई द्वारा नीट परीक्षा धांधली एवं पेपर लीक के  विरोध में मशा  जुलूस निकाला गया।

 कार्यक्रम प्रभारी  के  रूप  में  प्रदेश  उपाध्यक्ष तनमीत छाबरा और प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में  राजीव भवन से मशाल जुलूस निकाल कर स्थानीय घड़ी चौक में समापन किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष तनमीत ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय करने में उतर आई है। विद्यार्थियों की आवाज को दबा रही है। परीक्षाओं की पेपर लीक जिसमे भाजपा के नेताओं का शामिल होना ये दर्शांता है कि सरकार कैसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि हाल में ही नीट परीक्षा की पेपर लीक के साथ देश में लगभग प्रदेश में लीक के मामले आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी व्यापमं के परीक्षाओं के प्रश्नों में गड़बड़ी सामने आती रहती है। सदन में विपक्ष के नेता नीट के लिए चर्चा को कहते हंै तो सरकार चर्चा करना नहीं चाहती। ये साफ दर्शाता है की देश के भविष्य के साथ सरकार कैसे लापरवाही कर रहे है,जिसका हम सब पुरजोर विरोध करते हैं।

 आने वाले समय में छात्र आंदोलन के माध्यम से सरकार को घेरेंगे। अगर इन सब मामले में सरकार छात्रहित में फैसला नहीं लेती है तो भविष्य में सरकार छात्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्रम में सुरेंद्र गुप्ता, निकेत, आकाश अग्रहरी, राहुल भारती, ज्ञान तिवारी,गौतम गुप्ता, मयंक सिंह, आयुष गुप्ता, मुनेश्वर, विनय, आदित्य विभु, सोनू रजवाड़े, तनवीर अहमद, मनोज, देव वशिष्ठ, राहुल पाठक, रजत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट