सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 12 जुलाई। शादी का झांसा देकर जबरन रेप करने के मामले मे आरोपी कों कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया ने10 जुलाई को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता की जानपहचान आस्ता निवासी मकसूद अंसारी से पूर्व में हुई थी। आरोपी पीडि़ता से मोबाइल के जरिये बातचीत करता था। घटना दिनांक 11 अगस्त 2020 को आरोपी पीडि़ता के रूम आकर पसंद करने की बात बोलते हुए शादी करने का झांसा देकर जबरन रेप किया एवं इसके बाद भी आरोपी द्वारा लगातार 14 फरवरी 2024 तक पीडि़ता से रेप किया। थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश िकी जा रही थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम मकसूद अंसारी अस्ता जिला जशपुर हाल मुकाम महावीर हॉस्पिटल के सामने थाना गांधीनगर का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


