सरगुजा

नशीली कफ सिरप संग बाप-बेटे गिरफ्तार
12-Jul-2024 10:23 PM
नशीली कफ सिरप संग बाप-बेटे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 जुलाई।सरगुजा पुलिस ने नशीली कफ सिरप समेत आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक़ कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि संजय कोरवा एवं अनूप कोरवा दोनों पिता-पुत्र अपने कब्जे से भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप रखकर बस स्टैंड अम्बिकापुर के पास ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस टीम मौक़े पर रवाना होकर संदेहियो की पहचान कर घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।

 उन्होंने अपना नाम संजय कोरवा, अनूप कोरवा दोनों निवासी अम्बिकापुर का होना बताये। संदेहियों के कब्जे से प्लास्टिक बोरा की तलाशी लेने पर 110 अवैध नशीली कफ सिरप किमती लगभग 88 हजार रुपये बरामद किया। आरोपियों ने भारी मात्रा मे अवैध नशीला कफ सिरप रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया।

 आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध  पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट