सरगुजा
एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली
12-Jul-2024 10:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 12 जुलाई। 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल हेमंत कुमार झा के निर्देशन में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्लाह के संरक्षण में और महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के नेतृत्व में आज महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स द्वारा आम जनमानस को यह संदेश दिया गया कि प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें और कागज से बने बैग का इस्तेमाल करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ और संरक्षित करने में अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


