सरगुजा

पुलिस ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को नए कानून के प्रति किया जागरूक
12-Jul-2024 10:20 PM
पुलिस ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को नए कानून के प्रति किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 जुलाई। सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत नवीन कानूनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं छात्र छात्राओं को विधिक अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों से अवगत कराने हेतु महिला थाना,लखनपुर एवं थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान के तहत उर्सुलाइन स्कूल, शासकीय कन्या स्कूल लखनपुर, साप्ताहिक बाजार धौरपुर, ग्राहक सेवा केंद्र, बालक आश्रम पहुंचकर छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए,।

छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों को जागरूक करने नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई, एवं नवीन क़ानून मे प्रदत्त सुविधाओं जीरो-एफआईआर एवं ई-एफआईआर के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया।

पुलिस टीम द्वारा छात्र छात्राओं को नवीन कानूनों में नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी अपराधों में कड़े प्रावधान होना बताया गया, साथ ही पॉक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी महिला सुरक्षा सम्बन्धी ऐप अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप उपयोग करने की समझाईश दी गई, साथ ही कार्यस्थल पर महिलाओ की सुरक्षा सम्बन्धी प्रावधान के बारे में जानकारी दी गई।

छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई एवं ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन करने पर सजग रहने की समझाईश दी गई, किसी भी प्रकार के झांसे/बहकावे में न आकर साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताये गए। पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो का पालन करने के साथ साथ करियर संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट